वैशाली:एक तरफ बिहार में कोरोना (corona in bihar) से निपटने में पूरा स्वास्थ्य महकमा लगा है. वहीं, दूसरी तरफ वैशाली में102 एंबुलेंस कर्मियों की चेतावनी ने प्रशासन की परेशानी बढ़ा दी है. हाजीपुर सदर अस्पताल (protest in Hajipur Sadar Hospital ) के अति आवश्यक सेवा 102 के एंबुलेंस कर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन (102 ambulance personnel protest in Vaishali) किया. साथ ही 6 सूत्री मांग वैशाली सिविल सर्जन को 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ के द्वारा सौंपा गया है. उन्होंने इसके लिए सात दिनों का अल्टीमेटम भी दिया है.
यह भी पढ़ें- IGIMS में चालू है इमरजेंसी सेवा, गंभीर रोगियों का किया जा रहा है इलाज
मांग पत्र में विभिन्न मांगों के अलावा लिखा गया है कि, 7 दिनों तक अगर उनकी मांग पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो, काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन किया जाएगाे. इसके बाद सभी 102 एंबुलेंस कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के बीच 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ के द्वारा किए गए प्रदर्शन से अस्पताल प्रशासन सकते में है.
सदर अस्पताल कैंपस में ही 102 एंबुलेंस को खड़ा कर उसके तमाम चालक और कर्मियों ने बैनर के साथ प्रदर्शन किया. वैशाली जिले में कुल 50 के करीब 102 एम्बुलेंस हैं, जिसमें 10 से 12 एम्बुलेंस सदर अस्पताल से सेवा देते हैं. सदर अस्पताल में प्रदर्शन कर रहे जिलाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि, वैशाली जिले में बहुत सारी ऐसी गाड़िया हैं. जिनमें न इंश्योरेंस है, ना फिटनेस है.
ये भी पढ़ें-मौत से पहले BJP नेता ने एक-एक का बताया नाम, सुनिए जनार्दन सिंह की जुबानी अपराधियों की पहचान