बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: 102 एंबुलेंस के कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था - हाजीपुर

बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ (इंटक), 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ और बिहार राज्य एंबुलेंस कर्मचारी संघ अपनी न्याय संगत मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. जिससे कारण स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है.

ो

By

Published : Sep 16, 2020, 10:28 PM IST

वैशाली: अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर 102 एंबुलेंस के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं. जिसके कारण जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है.

दरअसल, बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ (इंटक), 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ और बिहार राज्य एंबुलेंस कर्मचारी संघ अपनी न्याय संगत मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. जिनकी मुख्य मांग श्रम अधिनियम लागू हो, कम से कम 2 हजार रुपये की वृद्धि हो और नजायज कटौती बंद हो है.

प्रोत्साहन राशि का किया जाए भुगतान
इस अनिश्चितकालीन हड़ताल की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चंदन कुमार ने की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी में एंबुलेंस कर्मी को प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाए.

2 हजार रुपये की जाए बढ़ोतरी
एंबुलेंस कर्मचारियों ने कहा कि नजायज पैसा कटौती की जाती है और समय पर वेतन नहीं दिया जाता है. वहीं एंबुलेंस कर्मचारियों ने मांग किया कि प्रत्येक एंबुलेंस कर्मचारियों का कम से कम 2 हजार रुपये की बढ़ोतरी की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details