वैशाली:बिहार के वैशाली व्यवहार न्यायालय में पब्लिक प्रॉसिक्यूटर द्वारा 101 लंबित मामलों को स्पीडी ट्रायल के लिए भेजा गया है. स्पीडी ट्रायल के लिए भेजे गए मामलों में कुछ पुराने मामले भी शामिल (101 Pending Cases Sent For Speedy Trial) किए गए हैं. कई ऐसे मामले भी हैं जो करीब बीस से पचीस वर्ष पुराने हैं. उनकी फाइल को अबतक खोला भी नहीं गया है.
ये भी पढ़ें-बिस्किट में मिला जानवर का बाल: कोर्ट ने कंपनी के MD के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट
माना जा रहा है कि स्पीडी ट्रायल टेस्ट के तौर पर पुराने लंबित मामलों को लिया गया है. इस विषय में लोक अभियोजक वीरेंद्र नारायण सिंह (Public Prosecutor Virendra Narayan Singh) ने बताया कि उन्होंने कुछ अभिलेख की जांच ती. इस दौरान वर्ष 1980, 1995, 1996 और 1998 के कुछ ऐसे लंबित मामले मिले, जिनकी अभी तक शुरुआत भी नहीं हो पाई है. वह सारे मामले न्यायालय में पड़े हुए हैं. इनका ट्रायल भी अब तक शुरू नहीं हुआ है.