मुजफ्फरपुर(औराई): जिले में एक युवक 14 साल बाद घर लौटा. जिससे परिवार में खुशी का माहौल है. वहीं, गांव के लोग उसे देखने आ रहे हैं. युवक 14 साल पहले घर से भाग गया था. परिजनों ने तब बहुत खोजबीन की थी, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था.
ये भी पढ़ेंः बिहार में कोरोना टीकाकरण की धीमी चाल, ऐसे तो लग जाएंगे कई साल
दरअसल, पूरा मामला औराई थाना क्षेत्र के भलुरा पंचायत के इंग्लिश टोला का है. जहां सहदेव सहनी 13 साल के उम्र में घर से भाग गया था. उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा था. लॉकडाउन में अचानक घर लौटा तो परिवार वाले खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं.
सहदेव सहनी भाग कर हरियाणा चला गया था. वहां एक खिलौना फैक्ट्री में काम करता था. परिवार से कोई संपर्क नहीं था. हरियाणा में लॉकडाउन लगा तो वह अपने घर लौट आया. बेटे को 14 साल बाद अचानक देखकर मां को तो एक पल विश्वास ही नहीं हो रहा था कि बेटा लौट आया है.