जमुईः जिले में 3 मई के बाद बुधवार को एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला. तेज रफ्तार हवा के साथ-साथ मूसलाधार बारिश हुई. जिसकी वजह से कुछ देर के लिए सड़कें तालाब बन गई. इस दौरान कई जगहों पर आसमानी बर्फ भी गिरे. वहीं, झाझा में एक युवक वज्रपात की चपेट में आकर घायल हो गया.
ये भी पढ़ेंः बिहार में आज भी कई जगहों पर बारिश और ठनका गिरने की आशंका
झाझा प्रखंड अंतर्गत जोगियाटिलहा गांव में वज्रपास से एक युवक घायल हो गया. उसकी पहचान गांव निवासी भैरो यादव का बेटा नीतीश कुमार के रूप में हई है. ग्रामीणों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
वहीं, लगातार हुई बारिश के बाद महिसौड़ी चौक से महराजगंज चौक के तरफ जाने वाले रास्ते पर पानी भर गया. जिससे आवागमन प्रभावित रहा.