पटना(पटनासिटी): जिले में सरेआम एक युवक की गोली मारकर हत्याकर दी गई. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ेंः कहानी सेनारी हत्याकांड की, जब 6 लोग कतार बना गर्दनें रेत रहे थे
दरअसल, घटना को पटनासिटी के चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगल तालाब के पास नव निर्मित पानी टंकी परिसर की है. जहां अपराधियों ने लोदीकटरा निवासी 32 वर्षीय मोहमद साहिल की गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार साहिल का पत्नी के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा था. दोनों फिलहाल अलग-अलग रह रहे थे. वारदात को इस विवाद से भी जोरकर देखा जा रहा है.
वहीं, थाना प्रभारी गौरीशंकर प्रसाद गुप्ता ने बताया ‘मंगल तालाब के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या का मामले प्रकाश में आया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. मामले में एक संदिग्ध की गिरफ्तारी हुई है. उससे पूछताछ की जा रही है.’