औरंगाबाद: जिले के थाने में पुलिसिया मनमानी का मामला सामने आया है. गोह थाना में एक महिला अपने साथ हुए दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने पहुंची. जहां थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने अपनी मर्जी से दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया. फिर उसी आधार पर कार्रवाई शुरू की गई.
ये भी पढ़ेंः गोपालगंज: सामूहिक दुष्कर्म का वीडियो वायरल करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
दरअसल, शौच के लिए घर से बाहर गई 30 वर्षीय एक महिला के साथ गांव के ही दो लोगों ने दुष्कर्म किया. महिला का आरोप है कि खेत में पहले उसका हाथ पकड़ा गया. विरोध करने करने पर उसके साथ मारपीट की गई. फिर मुंह बांध कर दोनों ने दुष्कर्म किया.
एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया ‘मामले में महिला के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. दो लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अब थानाध्यक्ष पर लगे आरोपों की जांच की जा रही है.’