कटिहार:जिले में ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की जान चली गयी. जिसके बाद मौके पर भीड़ लग गई. मृतिका के परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से इंकार कर दिया. जिसके बाद प्रशासन ने उन्हें शव सौंप दिया.
ये भी पढ़ेंः पटना में ट्रेन से कटकर एक शख्स की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
दरअसल, पूरी घटना बारसोई थाना क्षेत्र अंतर्गत बारसोई-राधिकापुर रेलखंड पर हुई है. जहां स्थानीय रेखा देवी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी. वह फसल देखने खेत पर जा रही थी. उसी दौरान पत्थर की ठोकर से रेलवे ट्रैक पर गिर गई. तभी पीछे से ट्रेन आ रही थी. महिला को संभलने के मौका नहीं मिला और ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.
आसपास मवेशी चरा रहे लोगों ने महिला के घर वालों को घटना की सूचना दी. साथ ही पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गई. महिला के परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इंकार कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौप दिया.