पटना:राजधानी सहित पूरे प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. रोजाना 12 हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं और कई लोगों की मौत भी हो रही है. फिर भी कुछ लोग बेपरवाह बने हुए हैं.
ये भी पढ़ेंः BJP MLA के बेटे की शादी में देर रात तक चला जश्न, कोरोना गाइडलाइंस की उड़ी धज्जियां
राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी के धनरूआ में लोग सरेआम कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं. धनरूआ स्थित इलाहाबाद बैंक की शाखा में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. लोग यहां ना तो मास्क लगा रहे हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं.
बैंक प्रबंधन भीड़ पर नियंत्रण करने में नाकाम साबित रहा है. स्थानीय प्रशासन भी इसकी सुध नहीं ले रहा है. ऐसे में कोरोना संक्रमण के प्रसार का खतरा बना हुआ है.