बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: ग्रामीणों ने घर में चोरी रह रहे युवक को रंगे हाथों पकड़ा, पुलिस को सौंपा - Home theft in Saran

गड़खा थाना क्षेत्र में लोगों ने घर में चोरी कर रहे युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. उसके पास से 13 हजार रुपये और मोबाइल भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर एक अन्य चोर को भी गिरफ्तार किया है.

chapra
chapra

By

Published : May 27, 2021, 5:10 PM IST

सारण(छपरा):जिले के गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत अलोनी गांव निवासी राजनाथ राय के घर में घुसकर चोरीकर रहे एक युवक को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. चोर की पहचान सर घाटी गांव निवासी अविनाश कुमार के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ेंः खुलासा: सीतामढ़ी में चोरी की बाइक से शराब तस्करी, तीन गिरफ्तार

उसके पास से 13 हजार रुपये और मोबाइल भी बरामद हुए हैं. चोर ने पूछताछ के क्रम में पुलिस को वारदात में शामिल अन्य बदमाशों के बारे में भी बताया. इस गिरोह में एक दर्जन से अधिक युवक शामिल हैं. ये सभी चोरी के सामान को स्थानीय एक युवक के पास बेचते हैं.

गिरफ्तार चोर ने गड़खा में हुए दर्जनों घरों में हुई चोरी की घटना में शामिल होने की बात स्वीकारी है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक अन्य चोर को भी गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details