बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जेल में बंद कैदियों का कोरोना टीकाकरण शुरू, परिजनों से वाट्सएप पर जल्द आधार कार्ड भेजने की अपील - Vaccination at jail

पटना के बेऊर जेल में कल सभी कैदियों को कोरोना वैक्सीन दिया जाएगा. जेल आईजी ने ईटीवी भारत के माध्यम से कैदियों से परिजनों से अपील की है. जिसमें उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द जेलों में बंद कैदियों के परिजन वाट्सएप पर आधार कार्ड भेंजे ताकि वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में किसी तरह की दिक्कत ना हो.

पटना
पटना

By

Published : Apr 29, 2021, 6:08 PM IST

पटना:कोरोनाके बढ़ते खतरे को देखते हुए जेल प्रशासन ने बिहार के सभी जेलों में बंद कैदियों को कोरोना वैक्सीन देने की शुरुआत कर दी है. फिलहाल 45 वर्ष से ऊपर वाले कैदियों को टीका दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः पुष्पम प्रिया ने टीका लगवाने के बाद सरकार को डोनेट किए 800 रुपये, सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल

वैक्सीनेशन के लिए कैदियों के आधार नंबर से कोविन पोर्टल पर पहले रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. उसके बाद टीका दिया जा रहा है. अभी तक प्रदेश में कुल एक हजार कैदियों को टीका दिया जा चुका है.

जेल के आईजी मिथिलेश मिश्रा ने ईटीवी भारत के माध्यम से जेलों में बंद कैदियों के परिजनों से अपील करते हुए कहा है कि जेल में बंद अपने रिश्तेदार तक जल्द से जल्द आधार कार्ड पहुंचा दें. ताकि सभी को जल्द से जल्द टीका लग सके. एक मई से 18 वर्ष के ऊपर के सभी कैदियों को टीका दिया जाएगा.

टीकाकरण को लेकर जेल प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि कैदियों के परिवार वालों को फोन कर आधार कार्ड व्हाट्सएप पर मंगवा लें ताकि वैक्सीन देने में किसी तरह की परेशानी ना हो.

बेऊरजेल के अधीक्षक जितेंद्र कुमार की मानें तो बेऊर जेल में बंद कैदियों को कल से वैक्सीनेशन का लाभ दिया जाएगा. इसके लिए यहां 300 वैक्सीन पहुंच गए हैं. 10 मई तक सभी को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details