बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण में बिफरे RLSP प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा, बोले- लालू परिवार और नीतीश कुमार ने बिहार को किया बर्बाद

सारण के मांझी में जीडीएसएफ की ओर से जनसभा का आयोजन किया गया. जहां रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार और लालू यादव दोनों को घेरा.

उपेंद्र कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा

By

Published : Nov 1, 2020, 8:31 PM IST

सारण(मांझी):कोरोना संक्रमण के बीच बिहार में विधानसभा के चुनाव जारी हैं. पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है. वहीं दूसरे चरण के लिए प्रचार-प्रसार रविवार शाम को थम गया. जीडीएसएफ की ओर से रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने मांझी विधानसभा क्षेत्र के कुमना-मानसर स्थित महंथ मेंथी भगत हाई स्कूल के मैदान में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने जीडीएस फ्रंट के प्रत्याशी ओम प्रकाश कुशवाहा के पक्ष में आमजनों से मतदान की अपील की.

मौके पर रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि लालू परिवार और नीतीश कुमार की सरकार दोनों ने बिहार को बर्बाद किया है. बिहार की शिक्षा और स्वास्थ्य- व्यवस्था में सुधार के लिए किसी ने कुछ नहीं किया. कई क्षेत्रों में जान-बूझ कर बहाली प्रक्रिया को लटका कर रखा गया है. विकास के नाम पर कुर्सी के लिए दोनों ने वर्षों तक बिहार के युवाओं के जीवन को बर्बाद किया. जिसकी भरपाई तो नही की जा सकती.

'जनता चाहे तो बदल सकती है बिहार की तस्वीर'
उपेंद्र कुशवाहा ने जनता से अपील करते हुए कहा कि आप चाहें तो अपने वोट के माध्यम से सत्ता को सही हाथों में सौंप सकते हैं. जिससे बिहार और अपने बच्चों के भविष्य को जरूर संवार सकते हैं. फैसला आपको करना है. उन्होंने लालू प्रसाद और नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए लोगों से कहा कि आपने बड़े भाई और मंझले भाई को काम करने के लिए 15-15 वर्ष दिए मगर धोखा मिला. मुझे बिहार को पटरी पर लाने के लिए सिर्फ 5 वर्ष चाहिए. हम शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार के लिए संकल्पित हैं.

ये लोग रहे मौजूद
रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने किसी के बहकावे में नहीं आने और मांझी से ओमप्रकाश कुशवाहा को जिताने की अपील की. इस दौरान जाने-माने व्यास रवींद्र सिंह और डॉ. हरिचरण शर्मा ने रालोसपा की सदस्यता ग्रहण कर जीत में हर सम्भव सहयोग करने का वचन दिया. कार्यक्रम को प्रत्याशी ओम प्रकाश कुशवाहा, रालोसपा के जिलाध्यक्ष डॉ. अशोक कुशवाहा, बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष कुणाल किशोर, जोनल प्रभारी लक्ष्मण मांझी, शिवजी महतो, प्रो. राजेन्द्र सिंह, संजय सहित अन्य ने संबोधित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details