बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: अज्ञात लोगों ने युवक को जहर देकर मार डाला, जांच में जुटी पुलिस - डेहरी थाना क्षेत्र

रोहतास जिले के डेहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत तेंदुआ टोला गांव में एक युवक की मौत से सनसनी फैल गई. इस घटना के बाद परिवार वालों ने अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.

रोहतास
रोहतास

By

Published : Sep 23, 2020, 5:49 PM IST

रोहतास: जिले के डेहरी थाना इलाके के तेंदुआ टोला में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 30 वर्षीय युवक को अज्ञात लोगों ने जहर देकर मौत की नींद सुला दिया. इस घटना के बारे में मृतक अशोक कुमार के परिजनों ने बताया कि देर शाम अशोक कुमार अपने घर से बाहर गया था. जिसके बाद वह वापस घर लौटा, तो उसकी तबीयत अचानक ज्यादा खराब हो गई.

‘खाने में मिला दिया था जहर’
जिसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने उसे बेहतर इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती किया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं मृतक के भाई ने बताया कि अज्ञात लोगों ने खाने में जहर मिला दिया था. जिससे उसकी मौत हो गई.

जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं पुलिस इस मामले को लेकर छानबीन में जुट गई है. फिलहाल पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है.

  • इस घटना के बाद मृतक अशोक कुमार अपने दो पुत्र और एक पुत्री को छोड़कर इस दुनिया से चले गए. उनका परिवार आर्थिक रूप से काफी कमजोर है. ऐसे में परिवार के लिए अशोक कुमार का मरना बेहद दुख दायक साबित हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details