बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगाः यूनाइट फॉर चेंज फाउंडेशन ने की कोविड केयर सेंटर की शुरुआत, फ्री में मरीजों का इलाज - दरभंगा में कोविड केयर सेंटर

यूनाइट फॉर चेंज फाउंडेशन की पहल पर डॉ. जाकिर हुसैन कॉलेज में निःशुल्क अस्थायी कोविड केयर एवं रिकवरी सेंटर की शुरुआत की गई है. जहां संक्रमण से पीड़ित मरीज अपना इलाज करवा सकते हैं.

darbhanga
darbhanga

By

Published : May 26, 2021, 4:45 PM IST

दरभंगा:कोरोना संक्रमणसे ग्रसित मरीजो के लिए सरकारी व गैरसरकारी अस्पतालों के साथ-साथ अब स्वयंसेवी संस्थाएं भी आगे आकर मरीजों के इलाज में सहायता कर रहे हैं. इसी कड़ी में यूनाइट फॉर चेंज फाउंडेशन की पहल पर डॉ. जाकिर हुसैन कॉलेज में निःशुल्क अस्थायी कोविड केयर एवं रिकवरी सेंटर की शुरुआत की गई है. जहां संक्रमण से पीड़ित मरीज अपना इलाज करवा सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः बिहार में ब्लैक फंगस के 300 से ज्यादा मरीज, 27 नए मामले, छह की मौत

वहीं, कोविड सेंटर का संचालन कर रहे शादाब अख्तर ने कहा कि 'कोरोना महामारी के दौर में किसी मरीज को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, जिसको देखते हुए हमारे फाउंडेशन के द्वारा कोविड केयर एवं रिकवरी सेंटर की शुरुआत की गई है. जिनमें मरीज को आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर और दवा के साथ ही मुफ्त इलाज और भोजन दिया जा रहा है.'

उन्होंने कहा कि संक्रमित मरीजों के लिए यहां पर 4 डॉक्टर और 6 नर्सिंग स्टाफ 24 घंटे मौजूद रहते हैं, सीनियर डॉक्टर दिन में दो बार राउंड भी लगाते हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि प्राथमिक लक्षण वाले रोगियों के लिए ओपीडी की सुविधा भी उपलब्ध है, जो सुबह के 9 बजे से शुरू हो जाती है. साथ ही फाउंडेशन के 20 से अधिक सदस्य कोविड रोगियों की सेवा में दिन रात लगे रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details