दरभंगा:सांसद गोपाल जी ठाकुरने जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन के साथ कोविड-19 की स्थिति एवं विभिन्न विकास परियोजनाओं को लेकर बातचीत की. सांसद ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्री सुविधा के विस्तार को लेकर विस्तृत चर्चा हुई एवं यात्री सुविधा से जुड़े कार्यों को पूर्ण किये जाने के लिए जिलाधिकारी को पत्र भी सौंपा. वहीं, सांसद ने कहा कि अगले माह जून में केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पूरी जी दरभंगा आएंगे और नवनिर्मित दरभंगा एयरपोर्ट पर समीक्षा बैठक भी करेंगे.
ये भी पढ़ेंः बिहार में ब्लैक फंगस के 300 से ज्यादा मरीज, 27 नए मामले, छह की मौत
मूलभूत सुविधाओं का जल्द होगा निराकरण
वहीं, सांसद ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट की अपार संभावनाओं एवं यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इसे जल्द से जल्द विकसित किये जाने की आवश्यकता है, जिसको लेकर केंद्र एवं राज्य सरकार पूरी तरह तत्पर है. उन्होंने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट पर मूलभूत यात्री सुविधाओं के विकास व महत्वपूर्ण समस्याओं का निराकरण जल्द होगा. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट वाली सड़क से मुख्य प्रवेश द्वार तक और मुख्य प्रवेश द्वार से टर्मिनल भवन तक यात्री शेड का निर्माण, सभी सुविधा युक्त नये और बड़े टर्मिनल भवन के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण सहित अन्य संबंधित कार्यों को अविलंब पूर्ण के लिए जिलाधिकारी को कहा है.
सीमित संसाधनों में बना सबसे सफल एयरपोर्ट
वहीं, उन्होंने सुरक्षा दृष्टिकोण और विमानों के निर्बाध परिचालन के लिए एयरपोर्ट परिसर के अंदर वन से सैकड़ों नीलगाय एवं अन्य जंगली पशुओं को हटाए जाने और सुरक्षा दृष्टिकोण के मद्देनजर एयरपोर्ट के बाउंड्री वाल का अविलंब निर्माण किए जाने के लिए भी कहा. वहीं, सांसद ने कहा कि टर्मिनल भवन को सीधे सड़क सम्पर्क देने के लिए एलिवेटेड रोड का निर्माण होगा. सीमित संसाधनों के वाबजूद दरभंगा एयरपोर्ट, उड़ान योजना अन्तर्गत देश का सबसे सफल एयरपोर्ट बना है.
जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द होगा पूर्ण
जिलाधिकारी ने बताया गया कि एयरपोर्ट परिसर के अंदर नीलगायों वाले क्षेत्र (वन) की घेराबंदी को तत्काल ऊंचीकरण किया जाएगा, ताकि वन परिक्षेत्र से नीलगाय बाहर ना आ सकें. इसके साथ साथ नीलगायों को वन परिक्षेत्र से हटाये जाने के लिए विभागीय कार्य चल रहा है. दरभंगा एयरपोर्ट पर सभी बुनियादी एवं यात्री सुविधाओं के समुचित विकास किये जाने के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को यथाशीघ्र पूर्ण किया जाएगा.