बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: कार से 450 लीटर शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार - Smuggler arrested in Kaimur

दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत दहला मोड़ के पास एक कार से 450 लीटर शराब बरामद हुई है. पुलिस ने मौके से दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.

kaimur
kaimur

By

Published : May 17, 2021, 10:58 PM IST

कैमूर: जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-2 पर दहला मोड़ के पास एक कार से पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है. मौके पर से शराब लेकर जा रहे दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ेंः मधुबनी: 72 सौ बोतल नेपाली देसी शराब के साथ पांच कारोबारी गिरफ्तार, 3 वाहन भी जब्त

दरअसल, दुर्गावती थानाध्यक्ष संजय कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि एक लग्जरी कार से शराब की बड़ी खेप पार होने वाली है. जिसके बाद पुलिस ने वाहन जांच अभियान शुरू कर दी. इस दौरान एक टोयोटा कोरोला कार से 450 लीटर शराब बरामद हुई. शराब कार की सीट के नीचे छिपाई गई थी.

गिरफ्तार तस्करों में भोजपुर जिले के तरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत खेलड़िया गांव निवासी राजदेव राम का बेटा कमेंद्र राम और चौरी थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी संतोष राय का बेटा सुधांशु कुमार राय उर्फ गोलू कुमार शामिल है. पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details