कटिहारः प्रदेश में कोरोनाके बढ़ते मामले के रोकथाम के लिए सरकार ने गुरुवार से नई गाइडलाइन लागू की है. इसके तहत दुकानों को शाम चार बजे तक ही खोलने की अनुमति दी गई है. लेकिन कटिहार में कुछ दुकानदार मनमानी कर रहे थे. लिहाजा प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दो दुकानों को सील कर दिया.
ये भी पढ़ेंः ईटीवी भारत से बोले मंगल पांडेय- बिहार में नहीं लगेगा लॉकडाउन
बारसोई एसडीएम पवन कुमार मंडल ने कोरोना गाइडलाइंस के उल्लंघन के आरोप में दो दुकानों को सील कर दिया हैं. एसडीएम के इस कार्रवाई से अन्य दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है.
दरअसल, पूरा मामला जिले के बलरामपुर थाना क्षेत्र का है. जहां बारसोई एसडीएम पवन कुमार मंडल कोरोना गाइडलाइंस के अनुपालन को लेकर बलरामपुर बाजार पहुंचे थे.
इस दौरान भिलाई चौक के समीप किराना और फल की दुकानें खुले हुए थी और दुकान पर काफी भीड़ भी थी. इसे देखकर एसडीएम ने दोनों दुकानों को सील करने का आदेश देते हुए आपदा एक्ट के तहत कार्रवाई करने को कहा.