बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: गांजा और हथियार के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार, पुलिस टीम पर की थी फायरिंग

गोपालगंज में गांजा और हथियार के साथ 2 अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. इन सभी पर आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है.

gopalganj
हथियार के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Sep 9, 2020, 4:52 PM IST

Updated : Sep 9, 2020, 6:14 PM IST

गोपालगंज: नगर थाना क्षेत्र के कमला राय कालेज के पास अपराध की योजना बना रहे अपरधियों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों के पास से गांजा और हथियार भी बरामद किया गया है. इस मामले की जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरेश पासवान ने दी.

तस्करी करने पहुंचा था युवक
बता दें जादोपुर थाना क्षेत्र के निरंजना गांव निवासी कुख्यात पप्पू कुशवाहा शहर के कमला राय कॉलेज के पीछे गांजा की तस्करी करने पहुंचा था. तभी इसकी भनक पुलिस को लग गई. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची है. जिसमें पप्पू कुशवाहा और उसके साथ ही एक और युवक को गिरफ्तार किया गया है.

अपराधी के पास गांजा बरामद

चोरी की दो बाइक बरामद
गिरफ्तार कुख्यात के पास से 15 किलो गांजा, एक पिस्तौल, एक कट्टा, दो जिंदा कारतूस, चोरी की दो बाइक और एक दाब बरामद हुआ है. पप्पू कुशवाहा पर हत्या, लूट, रंगदारी सहित आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले जिले के विभिन्न थाने में दर्ज है.

क्या कहते हैं एसडीपीओ
सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि अपराध की योजना बना रहे अपराधियों के बारे में गुप्त सूचना प्राप्त हुई है. सूचना मिलने के बाद तत्काल एक टीम गठीत की गई. जिसमें नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार, सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार, सब इंस्पेक्टर अब्दुल मजीद, एएसआइ राजेश राय ने शहर के कमला राय कॉलेज के पीछे किराये के मकान में रहने वाली कांति देवी के घर पहुंचे हैं.

पुलिस टीम पर फायरिंग
इस सूचना के बाद छापेमारी कर कुख्यात पप्पू कुशवाहा और उचकागांव थाना क्षेत्र के बालाहाता गांव निवासी प्रभु सिंह को गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि कुख्यात पप्पू कुशवाहा पर विशंभरपुर में पुलिस टीम पर फायरिंग करने, सिपाया में चिकित्सक से रंगदारी मांगने सहित करीब आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं.

गोली मार कर हत्या
एसडीपीओ ने एक और मामले का खुलासा करते हुए कहा कि जादोपुर थाना क्षेत्र के बरईपट्टी गांव निवासी किराना दुकानदार त्रिलोकी साह की गोली मार कर हत्या करने के मामले में बरईपट्टी पैक्स अध्यक्ष मिथिलेश राय और विशंभरपुर थाना क्षेत्र के दुर्ग मटिहनिया गांव निवासी रामनरेश को भी गिरफ्तार किया गया है.

कुख्यात पप्पू कुशवाहा और मनीष कुशवाहा पर व्यवसायी त्रिलोकी साह की हत्या करने का आरोप है. सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि गिरफ्तार कुख्यात ने पुलिस को बताया है कि बरईपट्टी पैक्स अध्यक्ष मिथिलेश राय और विशंभरपुर थाना क्षेत्र के दुर्ग मटिहनिया गांव निवासी रामनरेश कुशवाहा के कहने पर उसने त्रिलोकी साह की हत्या की थी.

पुलिस टीम पर हमला
सदर एसडीपीओ ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला कर दी गई थी. हमला किये जाने के मामले में दर्जनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Last Updated : Sep 9, 2020, 6:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details