गयाःजिले के महकार थाना क्षेत्र के धनमहुया गांव में शनिवार को एक घर में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आसपास के 3 और घर उसके चपेट में आ गई. जिससे चारो घरों में रखे सारे सामान जलकर राख हो गए. इस दौरान आग में झुलसकर 12 मवेशियों की जान चली गई.
ये भी पढ़ेंः पूर्णिया: खाना बनाने के दौरान सिलेंडर फटा, कई दुकानें जलकर राख
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग गाव के वीरेंद्र चौधरी, उपेंद्र चौधरी, सुरेंद्र चौधरी एवं ब्रह्मदेव चौधरी के घर में लगी थी. आग लगने के कारणों के पता नहीं चल पाया है.
अंचल अधिकारी विजय कुमार मौके पर पहुंचकर आग से हुई क्षति का जायजा लिया और सरकार की और मिलने वाले मुआवजे का लाभ दिलाने का भरोसा दिया. उन्होंने तत्काल सभी पीड़ित परिवारों को खाद्य सामाग्री खरीद के लिए 3 हजार और वर्तन एवं अन्य सामान के लिए 41 सौ रुपए नगद दिया है.