बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसरायः ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को दी गई कोरोना के लक्षण पहचानने की ट्रेनिंग - Begusarai news

बलिया पीएचसी में ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें उन्हें गांवों में कोरोना के लक्षण वाले मरीजों की पहचान की ट्रेनिंग दी गई. ये होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के इलाज में मदद करेंगे.

Begusarai
Begusarai

By

Published : May 24, 2021, 9:25 PM IST

बेगूसराय(बलिया): गांवों में कोरोनाके लक्षण वाले मरीजों की पहचान के लिये सोमवार को बलिया पीएचसी में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के एक दर्जन से अधिक ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. केआर रोशन के द्वारा ट्रेनिंग दी गई.

ये भी पढ़ेंः बड़ी खबर: बिहार में 1 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, CM नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी जानकारी

प्रशिक्षण के बाद अब ये स्वास्थ्य कार्यकर्ता गांवों में कोरोना मरीजों की खोज कर उसकी जांच करवाकर होम आइसोलेशन के दौरान इलाज में सहयोग करेंगे. साथ ही गंभीर लक्षण वाले मरीजों की सूचना स्वास्थ्य विभाग को देंगे. जिसके बाद मरीज को अस्पताल में भर्ती कराई जाएगी.

इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने डाॅ. केआर रोशन ने बताया ‘सरकार के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विगत दिनों जारी आदेश के आलोक में एनआईओएस की परीक्षा में उत्तीर्ण ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. ताकि ग्रामीण क्षेत्र में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की इलाज में सुविधा हो.’

ABOUT THE AUTHOR

...view details