बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बंदरों के हमले के कारण संतुलन बिगड़ने से ट्रैक्टर खाई में पलटा, चालक की मौत - बगहा में सड़क हादसा

पिपरासी प्रखंड के जल संसाधन कार्यालय के समीप बंदरों ने अचानक ट्रैक्टर चालक पर हमला बोल दिया. अचानक हुए हमले से ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और पीपी तटबंध के किनारे खाई में पटल गया. जिससे चालक की मौत हो गई.

bagaha
bagaha

By

Published : May 9, 2021, 4:40 PM IST

बगहा:जिले के पीपरासी इलाके में बंदरों के झुंड ने एक ट्रैक्टर चालक पर अचानक हमला बोल दिया. जिससे चालक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर पीपी तटबंध के नीचे गड्ढे में पलट गया. चालक की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई.

ये भी पढ़ेंः कैमूर: जीटी रोड पर कार पलटने से महिला समेत 4 घायल

दरअसल, पिपरासी गांव निवासी हरिओम कुशवाहा ट्रैक्टर पर बालू लादने गंडक नदी की तरफ जा रहा था. उसी दौरान पिपरासी प्रखंड के जल संसाधन कार्यालय के समीप बंदरों ने अचानक उसके ऊपर हमला बोल दिया. अचानक हुए हमले से ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और पीपी तटबंध के किनारे खाई में ट्रैक्टर पटल गया.

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. उधर घटना के खबर घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details