बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Top 10 @9 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

बिहार में कोरोना से अबतक 537 लोगों की जानें गईं है, वहीं दूसरी तरफ कुल 16 जिले बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं. इस सबके बीच प्रदेश में सियासी घमासान भी जोरों पर हैं. राज्य की अन्य खबरों के लिए डालें एक नजर...

top ten
top ten

By

Published : Aug 17, 2020, 9:03 PM IST

ये रही बिहार की अब तक की बड़ी खबरें:

  • राज्य में हो रहे कोविड टेस्ट पर पप्पू यादव ने उठाए सवाल

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने एक बार फिर से कोरोना संक्रमण को लेकर बिहार में हो रहे कोविड टेस्ट की विश्वसनीयता को लेकर सवाल खड़ा किया है. पप्पू यादव ने कहा कि बिहार सरकार अपने स्वार्थ के चक्कर मे आम लोगों की बलि देने पर तुली हुई है.

  • सुशील मोदी की बहन ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा

राजधानी के पीरबहोर थाने में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की चचेरी बहन रेखा मोदी पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. इस संदर्भ में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनका हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला.

  • कोविड-19 केयर सेंटर में फायर सेफ्टी के इंतजाम

कोरोना महामारी तेजी से पूरे देश में अपने पांव पसार चुकी है. इसकी रोकथाम के लिए सरकार जरूरी कदम उठा रही है. कोरोना के बढ़ते मामले को जगह-जगह कोविड-19 केयर सेंटर बनाए गए हैं. जिसमें सभी सुविधाएं मौजूद हैं.

  • बिहार में कोरोना का कहर

स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,525 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,06,618 हो गया है. जबकि इस बीमारी से अब तक 537 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं

  • पं. जसराज के निधन पर राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री समेत कई हस्तियां दुखी

पंडित जसराज के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दुख जताया है. राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, 'संगीत किंवदंती और अद्वितीय शास्त्रीय गायक पंडित जसराज के निधन से बेहद दुखी हूं. पद्म विभूषण से सम्मानित पंडित जसराज ने आठ दशकों से भी लंबे करियर में लोगों को अपने संगीत से मंत्रमुग्ध किया.

  • मांझी पर कुशवाहा का बयान

पूर्व केंद्रीय मंत्री और रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अभी तो श्याम रजक जेडीयू छोड़े हैं, अभी कई और मंत्री और विधायक जेडीयू छोड़ेंगे, क्योंकि जेडीयू डूबता हुआ नाव है. दरअसल, बिहार के उद्योग मंत्री रहे और जेडीयू के कद्दावर नेता श्याम रजक सोमवार को आरजेडी में शामिल हुए हैं.

  • 'CM नीतीश के शासन में सबसे ज्यादा दलित नेता बने मंत्री'

जदयू कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में आरजेडी के पूर्व विधायकों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. वहीं, श्याम रजक ने आरजेडी कार्यालय में तेजस्वी नेतृत्व को स्वीकारते हुए आरजेडी ज्वाइन कर ली. उनके आरोपों पर ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने प्रतिक्रिया दी है.

  • विधानसभा चुनाव के लिए तैयार NDA

चुनावी साल में राजनीतिक हलचल तेज है. कोरोना के बीच बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां देखने को मिल रही है. जहां विपक्षी दल तय समय पर विधानसभा चुनाव कराए जाने का विरोध कर रहे हैं. वहीं, एनडीए खेमे में इसको लेकर सहमति दिख रही है.

  • अनिश्चितकालीन हड़ताल पर पारा मेडिकल स्टाफ

बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर अनुबंधित पारा मेडिकल स्टाफों ने अनिश्चितमकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. इस दौरान लंबित मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा है. वही जिले में कामकाज प्रभावित हो रहा है.

  • करंट लगने से युवक की मौत

बलिया थाना क्षेत्र के भगतपुर गांव में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई है. युवक अपने घर के आगे विद्युत प्रवाहित तार को जोड़ रहा था. इसी बीच युवक विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details