ये रही बिहार की अब तक की बड़ी खबरें:
- LJP-JDU 'अनबन' और मांझी के जदयू 'प्रेम' से नए समीकरण के आसार
बिहार में इस साल होने वाले संभावित विधानसभा चुनाव को लेकर अब राजनीतिक पार्टियां और उनके नेता अपने नए साथी की तलाश में हैं. इसके लिए वे जहां अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर नफा-नुकसान में जुट गए हैं. वहीं, राज्य में नए समीकरण को भी बल मिलते दिखाई दे रहा है.
- बिहार के 9 जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने बिहार के 9 जिलों के लिए तात्कालिक अलर्ट जारी किया है. इनमें औरंगाबाद, रोहतास, गया, भभुआ नवादा, लखीसराय, मुंगेर, जमुई, शेखपुरा के नाम शानिल हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बिहार के 9 जिलों में आने वाले दो से तीन घंटों में मध्य मेघ गर्जन, वज्रपात, बिजली के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है.
- बिहार में कोरोना से अब तक 537 लोगों की मौत
स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,525 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,06,618 हो गया है. जबकि इस बीमारी से अब तक 537 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं.
- RJD के पूर्व विधायकों ने ज्वाइन की JDU
बिहार चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. मानें, नेताओं का दलबदल का सिलसिला शुरू हो गया है. रविवार को आरजेडी ने जिन तीन विधायकों को बाहर का रास्ता दिखाया था. उनमें से दो ने सोमवार को जदयू का दामन थाम लिया. वहीं, सासाराम से आरजेडी विधायक अशोक कुशवाहा ने भी जदयू ज्वाइन कर ली.
- RJD में शामिल होकर बोले श्याम रजक