बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Top 10 @7 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

बिहार में कोरोना और बाढ़ का कहर जारी है. राज्य के कुल 16 जिले बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं. तो वहीं, दूसरी तरफ कोरोना से अब तक 400 लोगों की मौत हो चुकी है. इस सबके अलावा राज्य की अन्य खबरों के लिए डालें एक नजर...

top ten
top ten

By

Published : Aug 8, 2020, 6:59 PM IST

ये रही बिहार की अब तक की बड़ी खबरें:

  • CM नीतीश ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया हवाई सर्वे

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे करने पूर्णिया के चुनापुर सैन्य हवाई अड्डा पहुंचे. इस दौरान उनके साथ मुख्य सचिव दीपक कुमार, प्रधान सचिव चंचल कुमार और सिंचाई विभाग के सचिव संजीव हंस मौजूद थे.

  • मॉडल से IAS बनीं ऐश्वर्या ने साझा किया सफलता का मंत्र

ऐश्वर्या श्योराण ने यूपीएससी की परीक्षा में पहले ही प्रयास में 93वां स्थान प्राप्त कर अपना लोहा मनवाया है. मॉडलिंग से सिविल सर्विसेज में आकर ऐश्वर्या ने ये मुकाम हासिल किया. ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत में ऐश्वर्या ने अपनी सफलता के बारे में बताया.

  • 'जीतन राम मांझी को नए साथी की तलाश'

पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी महागठबंधन में कोआर्डिनेशन कमेटी की मांग को लेकर अब आर-पार की लड़ाई के मूड में दिख रहे हैं. इन सब के बीच जीतन मांझी ने ओवैसी की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से भी मुलाकात की है.

  • बाढ़ और कोरोना काल में चुनाव की चिंता कर रही सरकार

रालोसपा प्रवक्ता अभिषेक कुमार झा ने एक बार फिर से राज्य सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने राज्य सरकार पर अंसवेदनशील होने का आरोप लगाया. रालोसपा नेता ने बाढ़ और कोरोना काल में चुनाव कराने को लेकर सरकार पर तंज कसा.

  • ED कार्यालय पहुंचा रिया चक्रवर्ती का भाई

सुशांत सिंह राजपूत मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय पहुंचे. शुक्रवार को शोविक से तकरीबन दो घंटे तक ईडी ने पूछताछ की थी. वहीं, रिया से तकरीबन 8 घंटे तक पूछताछ चली.

  • बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 75 हजार के पार

स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,992 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 75,786 हो गया है. जबकि इस बीमारी से अब तक 400 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं.

  • तेजस्वी सहित 34 RJD नेताओं को मिली जमानत

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और आरजेडी के कई नेताओं ने लॉकडाउन उल्लंघन मामले में जमानत ले ली है. इन पर 29 मई को राजधानी के सचिवालय थाना में केस संख्या 64/20 के तहत लॉकडाउन अधिनियम उल्लंघन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने का आरोप था.

  • CM के कार्यक्रम पर RJD का वार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कई प्रमुख भवनों का उद्घाटन और कई का शिलान्यास करेंगे. जिसमें प्रमुख तौर पर पीएमसीएच स्थित आईजीआईसी की नई बिल्डिंग और परिवहन निगम का भवन भी शामिल है. इसे लेकर विपक्ष ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है.

  • कंटेनमेंट जोन में प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर कार्रवाई

कंटेनमेंट जोन में व्यावसायिक गतिविधियों की शिकायत मिलते ही जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. इसी क्रम में प्रतिबंध के बावजूद दुकान खोलने के आरोप में जिला प्रशासन ने तनिष्क दुकान समेत चार अन्य दुकानों को सील कर दिया है.

  • समस्तीपुर में बेअसर है लॉकडाउन

बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन लागू किया है. वहीं जिले में कोरोना का कहर बेलगाम होता जा रहा है. संक्रमित मरीजों की संख्या 1,845 के पार पहुंच गया है. बीते कुछ दिनों में 600 से ज्यादा नए पॉजिटिव केस मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details