बिहार की जनता इन दिनों दोहरी मार झेल रही है. प्रदेश में एक तरफ कोरोना का प्रकोप है तो दूसरी तरफ बाढ़ की तबाही. इन सबके आलावे राज्य की अन्य खबरों के लिए डालें एक नजर...ये रही बिहार की अब तक की बड़ी खबरें: तेजस्वी ही होंगे सीएम उम्मीदवारपूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद के वरिष्ठ नेता जयप्रकाश नारायण यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सभी दलों के बीच सहमति बन चुकी है. तेजस्वी यादव ही महागठबंधन के कि सीएम कैंडिडेट होंगे. पटना में बन रहा खास रघुपति लड्डूअयोध्या में 5 अगस्त को श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के मौके पर पटना के महावीर मंदिर की ओर से नैवेद्यम लड्डू का प्रसाद रघुपति लड्डू के रूप में बांटा जाएगा. महावीर मंदिर ट्रस्ट के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि श्री राम मंदिर की भूमि पूजन के लिए सवा लाख लड्डू बनाने की सामग्री अयोध्या भेजी है.विधानसभा सत्र को लेकर ज्ञान भवन का निरीक्षणप्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल और पुलिस महानिरीक्षक संजय सिंह ने ज्ञान भवन पटना का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस क्रम में अधिकारियों से यातायात व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, नियंत्रण कक्ष, आने-जाने वाले लोगों के लिए पास की व्यवस्था सहित कई अन्य बिंदुओं के तहत अब तक की तैयारी का जायजा लिया.एक दिन का होगा मानसून सत्रबिहार विधान मंडल के मानसून सत्र पर कोरोना महामारी का असर दिख रहा है. 3 अगस्त को सम्राट कन्वेंशन सेंटर के ज्ञान भवन में मानसून सत्र की शुरुआत होगी और उसी दिन समाप्त भी हो जाएगा. दरअसल, 11 बजे से विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी. 1 बजे से 2 बजे तक भोजना अवकास होगा. फिर 2 बजे से 4 बजे तक सदन की कार्यवाही संचालित होगी. मॉनसून सत्र हंगामेदार होने के आसारकोरोना संक्रमण के बीच सोमवार से विधानसभा के मॉनसून सत्र की शरुआत होगी. कोरोना और बाढ़ के बीच हो रहे मॉनसून सत्र में विपक्ष ने सरकार को घेरने का मन बना लिया है. इस सत्र में विपक्ष बिहार विधानसभा चुनाव को आगे बढ़ाने का सवाल जोर शोर से उठाने के तैयारी में है.4 अगस्त को CM नीतीश का किया जाएगा पुतला दहनपटना में भाकपा माले के राज्य सचिव कामरेड कुणाल और पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने बिहार सरकार पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि सरकार की लापरवाही के कारण आज करोड़ों जिंदगी संकट में पड़ गई है. इसके खिलाफ आगामी 4 अगस्त को पूरे उत्तरी बिहार में यानी गोपालगंज से लेकर कटिहार तक नीतीश कुमार का पुतला दहन किया जाएगा.NMCH में कोरोना से तीन मरीज की मौतराजधानी में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं कोरोना मरीजों की मौत में भी इजाफा हो रहा है. रविवार को कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान कोरोना से संक्रमित तीन लोगों की मौत हो गई है.बाढ़ में अब तक 10 हजार से अधिक लोगों का रेस्क्यूकोरोना के बीच राज्य में बाढ़ के कारण स्थिति भयावह बनी हुई है. इससे निपटने के लिए एनडीआरएफ की 23 टीमें बिहार में तैनात हैं. जानकारी के मुताबिक अब तक दस हजार से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया गया है. रविवार को बाढ़ आपदा से निपटने के लिए वाराणसी से एनडीआरएफ की 2 टीमें पटना पहुंची.सारण का मुजफ्फरपुर से टूटा संपर्कसारण को मुजफ्फरपुर से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 722 पर बाढ़ का पानी 6 फीट ऊपर से बह रहा है. इस कारण सारण का मुजफ्फरपुर से संपर्क टूट गया है. एनएच पर आवागमन बाधित हो गया है. इस बार के हालात 1971 की याद दिला रहे हैं. उस दौरान पूरा बिहार बाढ़ के पानी में डूब गया था.राखी बाजार में कोरोना का खौफकोरोना संक्रमण के खतरे ने लोगों की पूरी लाइफस्टाइल ही बदल दी है. इस महामारी का असर हमारे त्योहारों पर भी पड़ा है. यही कारण है कि इस साल हर पर्व को लोग सादगी के साथ मना रहे हैं. इन्हीं त्योहारों में से एखक है राखी का त्योहार. कोरोना वायरस का खौफ भाई-बहन के इस पवित्र पर्व रक्षाबंधन पर साफ दिख रहा है