ये रही बिहार की अब तक की बड़ी खबरें:
- सुशांत मामले में SC के फैसले का इंतजार
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बिहार पुलिस की एक टीम मामले की जांच के लिए मुंबई पहुंची है. बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि बिहार पुलिस साक्ष्य के बहुत करीब पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत का केस एक मिस्ट्री बन गई है और इसपर से पर्दा उठाना चाहिए.
- बाढ़ से लगभग 50 लाख की आबादी प्रभावित
आपदा विभाग ने बाढ़ संबंधित आंकड़ा जारी किया है. विभाग के मुताबिक राज्य के कुल 14 जिलों में बाढ़ की समस्या उत्पन्न हुई है. सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, खगड़िया, समस्तीपुर, सिवान, मधुबनी और सारण के 112 प्रखंड प्रभावित है. इनमें 1043 पंचायत शामिल है.
- बिहार में अगले 24 घंटों में बारिश
बिहार में मानसून अभी भी पूरी तरीके से सक्रिय है. पिछले 24 घंटों में भी मानसून की गतिविधि सामान्य रही है. हालांकि मौसम विभाग की ओर से अगले 24 घंटे में प्रदेश में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. इस बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वज्रपात की भी संभावना है.
- विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू
निर्वाचन विभाग बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटा है. इस सिलसिले में विभाग लगातार जिलों से कई जानकारियां ले रहा है. इसके साथ ही ट्रेनिंग और बैठकों का सिलसिला भी लगातार जारी है.
- JDU ने विपक्ष पर साधा निशाना