बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Top 10 @5 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - political news of bihar

बिहार में बाढ़ का कोहराम जारी है. इस तबाही के कारण कई लोगों की जाने चली गई हैं. वहीं, दूसरी तरफ डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस मामले पर खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. राज्य की अन्य खबरों के लिए डालें एक नजर...

top ten
top ten

By

Published : Aug 1, 2020, 5:10 PM IST

ये रही बिहार की अब तक की बड़ी खबरें:

  • राज्य सभा सांसद अमर सिंह का निधन

राज्य सभा सांसद अमर सिंह का निधन हो गया है. पिछले छह महीने से बीमार चल रहे थे. अमर सिंह का इलाज सिंगापुर में चल रहा था. जानकारी के अनुसार अमर सिंह का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता रहे अमर सिंह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वे समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी माने जाते थे.

  • सुशांत को जरूर मिलेगा न्याय- DGP

बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस मामले पर खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस बिहार पुलिस की सहायता करेगी. सभी को कोर्ट के आदेश का इंतजार है.

  • BJP नेता ने मुंबई पुलिस की भूमिका पर उठाये सवाल

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने मुंबई पुलिस पर सवाल उठाये हैं. उनका कहना है कि न सिर्फ मुंबई पुलिस ने सही पहलुओं पर जांच नहीं की, इससे उलट जब बिहार पुलिस वहां जांच करने गई तो उसे सहयोग भी नहीं दिया गया.

  • बिहार पुलिस की निगरानी में रिया

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में जांच करने के लिए बिहार पुलिस बांद्रा थाना पहुंची. यहां मीडिया ने बिहार पुलिस से पूछा कि रिया चक्रवर्ती कहा है? क्या रिया चक्रवर्ती फरार चल रही है? जवाब में बिहार पुलिस ने कहा, 'वो हमारी निगरानी में है.

  • उद्धव ठाकरे का फूंका गया पुतला

राजधानी पटना के बोरिंग रोड चौराहा पर शनिवार को जस्टिस फॉर सुशांत फोरम की ओर से उद्भव ठाकरे का पुतला फूंका गया. इस दौरान बड़ी संख्या में युवाओं ने मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए.

  • मवेशियों के चारा के लिए परेशान हैं पशुपालक

खगड़िया में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अलग-अलग तरह की समस्याएं सामने आ रही हैं. एक तरफ जंहा इंसानों को रहने और खाने की समस्याएं आ रही हैं. वहीं, अब पशुओं के लिए भी ऐसी ही समस्याएं सामने आ रही है.

  • दीपक ठाकुर का घर बाढ़ में डूबा

मुजफ्फरपुर के बोचहां प्रखंड के आथर गांव की तस्वीर शेयर करते हुए दीपक ठाकुर ने कहा, इस बाढ़ की त्रासदी के बीच उनके गांव के लोग पानी मे घिरे है. वीडियो में दीपक अपने गांव व टोले का वीडियो भी नाव से दिखा रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि सैलाब में एक भी घर ऐसा नहीं बचा जहां बाढ़ का पानी नहीं घुसा हो.

  • बाढ़ के पानी में डूबे कई घर

बिहार में इन दिनों बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है. राज्य के कई जिले इसकी चपेट में आ गए हैं. जिले के चांदनी चौक से हुसैनपुर गांव समेत कई गांवों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर पानी बह रहा है. खेत खलिहान समेत ग्रामीणों के घर तक डूब गए हैं. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

  • सारण का पटना से कटा संपर्क

सारण में बाढ़ अपना विकराल रूप दिखाने लगा है. पानी के दबाव से मशरक प्रखंड क्षेत्र के कर्णकुदरिया गोलंबर के पास एसएच-90 पर बना पुल टूट गया. जिससे तरैया-पटना मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप है. स्थानीय लोग का भी संपर्क टूट गया है. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

  • आज से 16 अगस्त तक लॉकडाउन

प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन को 16 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है. इस बार के लॉकडाउन में बड़े मार्केट भी खुलेंगे और उसके लिए समय भी तय कर दिए गए हैं. पटना एयरपोर्ट से जाने वाली घरेलू विमानों पर इस लॉकडाउन का कोई असर नहीं पड़ेगा. लेकिन राज्य में बस सेवा शुरू नहीं की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details