बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Top 10 @9 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

बिहार के लोग कोरोना और बाढ़ के अलावा मौसम की भी मार झेल रहे हैं. राज्य में आज वज्रपाल से 6 लोगों की मौत हुई है. वहीं, सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में पहली बार रिया चक्रवर्ती ने अपना बयान जारी किया है.

top ten news
top ten news

By

Published : Jul 31, 2020, 9:12 PM IST

ये रही बिहार की अब तक की बड़ी खबरें:

  • सुशांत मामले में पहली बार बोलीं रिया

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में एफआईआर होने के बाद रिया चक्रवर्ती ने पहली बार वीडियो जारी कर प्रतिक्रिया दी है. रिया ने कहा कि उन्हें इंसाफ मिलने की उम्मीद है. अभिनेत्री ने कहा कि फिलहाल मामला कोर्ट में है इसलिए वह चुप हैं लेकिन सच सबके सामने आएगा.

  • प्रभु राम की ससुराल में मनेगी दीपावली

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर की नींव 5 अगस्त को रखी जाएगी. इसको लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं. देशभर में उत्साह का माहौल है. ऐसे में, बिहार के सीतामढ़ी भी पीछे नहीं है. माता सीता के लिए जाना जाने वाला जिला उत्साहित है और भव्य आयोजन की तैयारी में जुटा है. मानें, यहां 5 अगस्त को दीपावली मनायी जाएगी.

  • चंपारण विजिट पर BJP का तंज

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुक्रवार को चंपारण के बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचे. चंपारण बीजेपी का गढ़ माना जाता रहा है. ऐसे में उन्होंने सत्तारूढ़ दल जदयू और बीजेपी को लेकर तीखे वार किये हैं. तेजस्वी ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है. इस बाबत पार्टी की ओर से प्रतिक्रिया आई है.

  • वज्रपात से 6 लोगों की मौत

बिहार में आसमानी कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को अलग-अलग जिलों में वज्रपात से कुल 6 लोगों की मौत हुई. आकाशीय बिजली ने आज औरंगाबाद में जहां 5 लोगों की जान ले ली है. वहीं दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. घटना नबीनगर के मांडर गांव की है, सभी घायलों को रेफरल अस्पताल नबीनगर में भर्ती कराया गया है.

  • मेयर सीता साहू की बीच कुर्सी

पटना नगर निगम में पिछले 15 दिनों से चल रहा शह-मात का खेल शुक्रवार को खत्म हो गया. मेयर सीता साहू के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव शुक्रवार को खारिज हो गया. दरअसल, पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू के खिलाफ 17 जुलाई को 41 वार्ड पार्षदों द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव चर्चा के दौरान खारिज हो गया.

  • पटना के 6 निजी अस्पातालों में कोरोना उपचार शुरू

पटना के 6 प्राइवेट अस्पताल में कोरोना का इलाज शुरू हो चुका है. जल्द ही 14 और निजी अस्पताल में भी कोरोना का इलाज शुरू हो जाएगा. इसको लेकर पटना के डीएम कुमार रवि वीसी के माध्यम से अस्पतालों का जायजा भी ले चुकें हैं.

  • गांधी सेतु के पश्चिमी लेन का उद्घाटन

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुक्रवार को महात्मा गांधी सेतु के पश्चिमी लेन के सुपर स्ट्रक्चर का उद्घाटन किया. इस अवसर पर नितिन गडकरी ने कहा कि गांधी सेतु के पूर्वी लेन के सुपर स्ट्रक्चर का काम भी 18 महीने में पूरा कर लिया जाएगा.

  • डाकघर में खुला कोरोना शॉप

नवादा के वारसलीगंज और पकरीबरवां के डाकघरों में भी कोरोना शॉप का उद्घाटन किया गया. जिसका एकमात्र उद्देश्य सभी लोगों के पास मास्क, हैंड वॉश, सैनिटाइजर, गमछा, काढ़ा इत्यादि पहुंचाना है. जिससे लोगों को कहीं भी बाहर जाने की कोई आवश्यकता न पड़ सके.

  • नाव हादसे में दो की मौत

गोपालगंज के सदर प्रखण्ड स्थित रामनगर गांव में नाव पलटने से दो युवको की मौत हो गई. एनडीआरएफ की मदद से दोनों लापता युवकों का शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान राम बाबू और सतीश कुमार किया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

  • बकरीद और कोरोना को लेकर बैठक

कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव को लेकर डीएम धर्मेंद्र कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद सभी अधिकारियों को कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए. साथ ही डीएम ने कहा कि जिले के 10 प्रखंड मिलाकर, प्रतिदिन 500 सैंपल लेना जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details