बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Top 10 @7 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - political news of bihar

देशभर में जारी कोरोना कहर के बीच 5 अगस्त को खुफिया विभाग ने जम्मू-कश्मीर और अयोध्या में आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा बिहार के 12 जिले पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में हैं. राज्य की अन्य खबरों के लिए डालें एक नजर...

top ten
top ten

By

Published : Jul 30, 2020, 7:11 PM IST

ये रही बिहार की अब तक की बड़ी खबरें:

  • 5 अगस्त को हमले की साजिश रच रहे आतंकी

खुफिया विभाग ने जम्मू-कश्मीर और अयोध्या में पांच अगस्त को आतंकी हमले को लेकर अलर्ट किया है. बता दें पांच अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन है. अलर्ट के बाद अयोध्या, दिल्ली, जम्मू और कश्मीर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

  • बिहार में उफान पर नदियां

बिहार में बाढ़ का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. राज्य की करीब सभी प्रमुख नदियों और उसकी सहायक नदियों में उफान के कारण 12 जिलों के लोग बाढ़ की विभीषिका झेलने को मजबूर हैं. राज्य की 38 लाख से ज्यादा की आबादी बाढ़ से प्रभावित हैं.

  • बाइक से बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे पप्पू यादव

जाप संरक्षक पप्पू यादव ने गुरुवार को हायाघाट प्रखंड के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का बाइक से दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना. मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा की जा रही घोषणाओं का लाभ विस्थापित परिवारों को नहीं मिल रहा है.

  • पटना में रिंग रोड के लिए निविदा जारी

राजधानी में रिंग रोड के पहले चरण पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने यह जानकारी दी है कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने पटना रिंग रोड के निर्माण के पहले चरण में कन्हौली से रामनगर तक कुल 39 किलोमीटर लंबाई में फोरलेन सड़क निर्माण की निविदा जारी कर दी है.

  • सुशांत सिंह केस में ED ने मांगी FIR कॉपी

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में रिया चक्रवर्ती पर केस दर्ज होने के बाद केस में हर दिन नया मोड़ आता दिखाई दे रहा है. ईडी ने रिया चक्रवर्ती के परिवार से उनकी कंपनियों की जानकारी मांगी है. ईडी अधिकारियों ने बिहार पुलिस से एफआईआर और केस से जुड़े अन्य दस्तावेज मांगे हैं.

  • बाढ़ विधानसभा सीट के लिए खींचतान शुरू

बिहार इन दिनों कोरोना महामारी और बाढ़ के कारण संकट झेल रहा है. कई सियासी दल तय समय पर बिहार विधानसभा चुनाव का विरोध भी कर रहे हैं. इन सब के बीच निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. चुनाव आयोग से आहट मिलने के बाद बिहार के विभिन्न विधानसभा सीट पर दावेदारी भी शुरू हो गई है.

  • कोरोना मरीजों की मदद के लिए कोविड कंट्रोल रूम

कैमूर में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. आंकड़ा 500 पार हो चुका है. तेजी से बढ़ते कोरोना केस के बीच डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कोविड कंट्रोल रूम का शुभारंभ किया. जहां डॉक्टरों की टीम 3 शिफ्टों में तैनात होकर कोरोना मरीजों की मदद के लिए तत्पर नजर आ रही है.

  • BCCI ने वित्त मंत्री को लिखा पत्र

बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने ये आग्रह किया है कि एमएसएमई एवं अन्य कारोबारियों के लिए घोषित विभिन्न आर्थिक पैकेज का बैंकों और कार्यान्वयन अथॉरिटी से अनुपालन एवं मॉनिटरिंग कराया जाए.

  • ट्रेन से कटकर युवक की मौत

पटना से सटे बिहटा रेलवे स्टेशन के अप मेन लाइन के बीच ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गई है. मौत की सूचना पर बिहटा रेलवे जीआरपी ने शव को बरामद किया है. मृतक युवक की पहचान पटना जिले के रानीतलाब थानाक्षेत्र के काब गांव निवासी प्रमोद कुमार के रूप में हुई है.

  • इंडियन बैंक लूट मामले में जांच शुरू

औरंगाबाद के दाउदनगर थाना क्षेत्र के जिनौरिया स्थित इंडियन बैंक की शाखा से 69 लाख की लूट मामले की जांच शुरू हो गयी है. एसपी पंकज कुमार ने गार्ड से लेकर प्रबंधक और वहां मौजूद ग्राहकों से पछताछ की. साथ ही इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details