बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में रविवार को रहेगा पूर्ण लॉकडाउन, लोगों की मांग पर DM ने लिया निर्णय - Lockdown in banka

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच डीएम सुहर्ष भगत ने लोगों के आग्रह पर रविवार को पूर्ण लॉकडाउन का निर्णय लिया है. इस दौरान सिर्फ दवाई की दुकानें खुली रहेंगी.

Banka
Banka

By

Published : May 8, 2021, 10:36 PM IST

बांकाःजिले में कोरोनाके बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रविवार काे पूर्ण लाॅकडाउन रहेगा. दवाई दुकान को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी. साथ ही सड़कों पर भी लोग आवजाही नहीं कर सकेंगे. पूर्ण लॉकडाउन को लेकर जिले भर में देर शाम माइकिंग कराई गई. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच डीएम सुहर्ष भगत ने लोगों के आग्रह पर रविवार को पूर्ण लॉकडाउन का निर्णय लिया.

ये भी पढ़ेंःबड़ी खबर: 18 साल से ऊपर वाले रहें तैयार, कल से लगेगा कोरोना का टीका

लोगों की मांग पर रविवार को पूर्ण लॉकडाउन
एसडीएम मनोज कुमार चौधरी ने बताया ‘अधिकारिक स्तर पर इस प्रकार का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है. लेकिन लोग लगातार अपील कर रहे थे कि रविवार को संक्रमण की रोकथाम के लिए एक दिन का पूर्ण लॉकडाउन होना चाहिए. लोग स्वत: ही छुट्‌टी का दिन होने के कारण अगर पूर्णत: लॉकडाउन रखेगें तो संक्रमण की रोकथाम में मददगार साबित होगा.’

बता दें कि नगर परिषद बांका के साथ-साथ प्रखंड क्षेत्रों में प्रशासनिक स्तर पर शनिवार को दिन भर माइकिंग करायी गयी है. जिसमें रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रखे जाने की जानकारी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details