मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिले के ढ़ाका थाना क्षेत्र स्थित बहलोलपुर गांव में देवता पूजा के दौरान डीजे के म्यूजिक पर डांस कर रही महिलाओं का वीडियो बनाने से मना करने पर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों में पत्थरबाजी शुरू हो गई.
ये भी पढ़ेंः कैमूर: आपसी विवाद में ईद के दिन दो पक्षों में मारपीट, फायरिंग भी हुई, एक घायल
घटना की जानकारी मिलने पर ढाका थाना की पुलिस के साथ बीडीओमौके पर पहुंचे. जहां पत्थरबाजी कर रहे लोगों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया. जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए हैं. जिसके बाद एसपी नवीन चंद्र झा खुद दलबल के साथ मौके पर पहुंचे.
बीडीओ के बयान पर प्राथमिकी दर्ज
घटना को लेकर बीडीओ मो. आबिद हुसैन के लिखित आवेदन पर स्थानीय थाना में दोनों पक्षों के 50 नामजद और 220 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि गांव की एक लड़की की शादी को लेकर होने वाली देवता पूजा के लिए महिलायें डीजे बजा कर डांस करते हुए शनिचरा स्थान जा रही थीं. स्थानीय लोगों ने डीजे बजाने से मना किया और डांस कर रही महिलाओं का वीडियो बनाने लगे. उसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. मामले में 23 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.