पटना: रमजान के अंतिम जुमे की अदायगी के साथ रोजेदारों को अब ईद का इंतजार है. ईद के अंतिम जुमे के साथ रमजान का पाक महीना समाप्त हो जाएगा. इसे लेकर जिला प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं.
प्रभारी जिलाधिकारी और एसएसपी ने गांधी मैदान का लिया जायजा
प्रशासन की ओर से पटना के गांधी मैदान में ईद के आखिरी नमाज की अदायगी की तैयारियां की जा रही है. इसे लेकर ईद नमाज कमिटी और पटना जिला के प्रभारी जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश सहित एसएसपी गरिमा मलिक ने गांधी मैदान का जायजा लिया.
पूरे मैदान में चलाया गया सफाई अभियान
प्रशासन की ओर से पूरे गांधी मैदान में सफाई अभियान चलाया जा रहा है. मैदान में हुए गड्ढे को भरकर समतल किया जा रहा है. मौके पर प्रभारी जिकाधिकारी आदित्य प्रकाश ने बताया कि गर्मी को देखते हुए पांच वाटर टैंक की व्यवस्था की गई है. किसी भी आपदा की स्थित से निपटने के लिए यहां एम्बुलेंस लगाया जाएगा. साथ ही किस गेट से किसकी एंट्री होगी इसे लेकर भी विशेष ट्रैफिकिंग की व्यवस्था की जाएंगी.
जानकारी देते प्रभारी जिलाधिकारी सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम
ईद के अंतिम जुमे के मद्देनजर पूरे गांधी मैदान में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. मैदान के सभी गेटों पर दण्डाधिकारियों के साथ पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की जाएंगी. सुरक्षा को और पुख्ता बनाने के लिए आज से ही मैदान में अस्थाई थाना बनाया जाएगा जो पूरे मैदान की निगरानी करेगी. 4 तारीख को ईद के नमाज अदायगी होगी और तबतक मैदान में आम लोगों के प्रवेश पर रोक रहेगी.