बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारणः अमनौर के युवक की गुजरात में मौत, शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम - सारण के युवक की गुजरात में मौत

अमनौर के एक युवक की गुजरात के बड़ौदा में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. रविवार को उसका शव अमनौर स्थित पैतृक घर लाया गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

सारण
सारण

By

Published : May 23, 2021, 9:39 PM IST

सारण(अमनौर): अमनौर के एक 32 वर्षीय युवक की गुजरात के वडोदरा शहर में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. जिसकी खबर मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक युवक अमनौर थाना क्षेत्र के अमनौर कल्याण पंचायत स्थित गोरौल गांव निवासी चन्देश्वर राय का बेटा धर्मेंद्र राय बताया जाता है.

ये भी पढ़ेंः सुपौल: ट्रक ने 10 वर्षीय बच्ची को रौंदा, मौक पर मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा

घटना 21 मई की सुबह की है. मृतक गुजरात के बड़ौदा शहर में मोटर पार्ट्स के एक निजी कंपनी में काम करता था. जो ड्यूटी के लिए अपने बाइक से फैक्ट्री जा रहा था. उसी दौराम बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकरा गई और वह गिर पड़ा. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

रविवार को युवक का शव उसके गांव लाया गया. जहां शव देखते ही परिजनों में एक बार फिर कोहराम मच गया. मृतक के परिजन बिलख-बिलख कर रोने लगे. वहीं, गांव में भी मातम पसरा रहा. मृतक के एक पुत्र व दो पुत्री है. घर्मेंद्र परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था. जिसकी मौत के बाद परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details