बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: कोंच में वर्चस्व के लिए बालू माफियाओं ने की फायरिंग, पुलिस पर भी पथराव - गया में फायरिंग

कोंच थाना क्षेत्र के खैरा ग्राम स्थित बालू घाट मध्य रात्रि में गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. फायरिंग की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची कोंच थाने की पुलिस को पथराव का सामना करना पड़ा. पुलिस ने मौके से 4 वाहन जब्त किए हैं.

गया
गया

By

Published : May 20, 2021, 10:24 PM IST

गया:जिले के कोंच थाने की पुलिस बालू माफियाओं पर लगातार नकेल कस रही है. इसी क्रम में थाना क्षेत्र के खैरा ग्राम में बालू माफियाओं का दो पक्ष आपस में उलझ गया व मध्य रात्रि में दहशत फैलाने के उद्देश्य से गोलीबारीकरने लगे.

ये भी पढ़ेंः अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई, दर्जनों वाहन जब्त

घटना की सूचना पर कोंच थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही एक पक्ष भाग खड़ा हुआ. वहीं, दूसरे पक्ष ने पुलिस पर ही पथराव शुरू कर दिया. हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए माफियाओं पर नकेल कस ली. पुलिस से घिरता देख सभी माफिया वाहन छोड़ फरार हो गये. मौके से चार वाहन जब्त किए गये हैं.

जब्त वाहनों के मालिको का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस बालू माफियाओं को चिह्नित करने में जुटी है. बता दें कि बालू घाट पर वर्चस्व की लड़ाई में आए दिन फायरिंग होती रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details