दरभंगा: पंचायती राज विभाग के मंत्री सह दरभंगा के प्रभारी मंत्री सम्राट चौधरी ने डीएम डॉ. त्यागराजन के साथ कोरोनासंक्रमण को लेकर वर्चुअल बैठक की. बैठक मे मंत्री ने निर्देश दिया गया कि डीएमसीएच में खराब पड़े 27 वेंटिलेटर एवं ऑक्सीजन प्लांट को 24 घंटे के अंदर चालू किया जाए.
ये भी पढ़ेंः वायरल वीडियो: मरीजों को मृत छोड़ डॉक्टर फरार और परिजन रोते बिलखते रहे !
वहीं, डीएम ने बताया 'जिले के लगभग 20 निजी अस्पताल को चिह्नित कर कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है. दरभंगा में फिलहाल कोरोना के 1,642 एक्टिव केस हैं. यहां रोजाना 3 से 4 हजार जांच कराई जा रही है.'
डीएम ने कहा कि दरभंगा को रोजोना 1,100 ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति की जा रही है. यहां 100 से अधिक ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर हैं. सभी पीएचसी में 4-4 एंबुलेंस उपलब्ध कराया गया है.