बक्सर:जिले के एक आरटीआई कार्यकर्ता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना शुक्रवार की है. आरटीआई कार्यकर्ता का नाम अमित राय बताया जाता है. मृतक बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के करीबी बताए जाते है.
नशा मुक्ति अभियान के थे लीडर
घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. औद्योगिक थाना क्षेत्र के उमरपुर गांव में आरटीआई कार्यकर्ता और पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के द्वारा बनाए गए नशा मुक्ति अभियान के लीडर अमित राय (26 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.
भोजन करने गये थे परिजन
शुक्रवार की शाम जब घर के सभी लोग भोजन आदि करने के लिए गए हुए थे, उसी वक्त अमित ने एकांत कमरे में जा कर पंखे की कुंडी में बेडशीट से फंदा बनाकर फांसी लगा ली. बाद में जब सभी घरवाले भोजन करके लौटे, तो सभी के होश उड़ गए. परिजन उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल ले गये. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा कि संभवतः मानसिक तनाव के कारण अमित ने इस तरह का कदम उठाया है. हालांकि, घटना के कारणों के बारे में अभी स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पा रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद औद्योगिक थाने की पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.