बिहार

bihar

ETV Bharat / state

DGP से गुहार के बाद भी ज्वेलरी शॉप में लगातार लूट, व्यापारियों में आक्रोश - Looted in jewelery shop in Patna

एआईजेजीएफ ने ज्वेलरी शॉप में लगातार हो रही लूट की घटना को लेकर डीजीपी से सुरक्षा से गुहार लगाई थी. फिर भी प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं किया जा रहा है और लूट की वारदात जारी है. ऐसे में व्यापारियों में काफी आक्रोश है.

पटना
पटना

By

Published : May 1, 2021, 3:46 PM IST

पटनाःराजधानी सहित पूरे प्रदेश में चोरी और लूट की घटना में काफी इजाफा हुआ है. ज्वेलरी शॉप भी इससे अछुता नहीं है. आए दिन ज्वेलरी शॉप में चोरीऔर लूट का घटनाएं सामने आ रही है. ऐसे में आल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन ने डीजीपी से सुरक्षा की गुहार लगाई थी. फिर भी दुकानों में लूट की वारदात जारी हैं.

ये भी पढ़ेंः पटना: हथियारों के बल पर ज्वेलरी शॉप से 3 लाख के गहने लूटे

आल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन (एआईजेजीएफ) / कैट बिहार के अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने बताया '24 अप्रैल को डीजीपी को ज्वेलर्स की सुरक्षा के लिए गुहार लगाई थी. डीजीपी ने इस पर संज्ञान भी लिया होगा, फिर भी पटना के हाजीगंज स्थिति स्वर्ण रेखा ज्वेलरी शॉप में दोपहर में लूट की घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना से ज्वेलरी व्यापारियों में काफी आक्रोश है.'

पटना सीटी के प्रतिष्ठित ज्वेलर्स शशी शेखर रस्तोगी ने कहा ‘आखिर कब तक ज्वेलर्स लूटता रहेगा. प्रशासन और सरकार को हमारी सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए.’

ABOUT THE AUTHOR

...view details