बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसरायः रक्सौल-देहरादून एक्सप्रेस को रेलवे पुल कर किया वैकंप, आधे घंटे तक बाधित रही लाइन - लखीसराय रेलवे पुल

देहरादून-रक्सौल एक्सप्रेस को लखीसराय रेलवे पुल पर किसी यात्री ने वैकंप कर दिया. ट्रेन के पुल पर खड़ी होने के कारण वैकंप बनाने में परेशानी हो रही थी. लिहाजा ट्रेन को ठीकर रवाना करने में आधे घंटे लग गए.

लखीसराय
लखीसराय

By

Published : May 15, 2021, 7:09 PM IST

लखीसरायः जिले में लखीसराय और क्यूल स्टेशन के बीच रेल पुल पर देहरादून-रक्सौल एक्सप्रेस लगभग आधे घंटे तक वैकंप के कारण रुकी रही. इस दौरान ट्रेन पर सवार यात्री काफी परेशान रहे.

ये भी पढ़ेंः छपरा: बर्निंग ट्रेन होने से बची वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस

दरअसल, जिस बोगी में वैकंप किया गया था. वह बोगी पुल पर थी. वैकंप बनाने के लिए पुल पर उस बोगी तक जाना आसान नहीं था. इसलिए ट्रेन को ठीक कर रवाना करने में समय लग गया.

इस संबंध में ट्रेन चालक राजेंद्र ने कहा ‘रेलवे पुल पर दो बोगी के बीच में चढ़ना बड़ा मुश्किल था. जिसके कारण ठीक करने में काफी परेशानी हुई. 9:05 बजे से खड़ी ट्रेन 9ः35 में ठीक होने के बाद रवाना हुई.’

ABOUT THE AUTHOR

...view details