किशनगंज:कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को तीसरे चरण के मतदान के प्रचार के लिए किशनगंज पहुंचे. यहां उन्होनें चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो किशनगंज में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की शाखा खुलेगी. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार में हमने तय किया था कि किशनगंज में एएमयू की शाखा खुलेगी और हमने इसके लिए रुपया भी दिया. लेकिन एनडीए की सरकार में यहां इसकी शाखा नहीं खुल सकी.
राहुल गांधी ने कहा कि पिछले 6 सालों से केंद्र में नरेंद्र मोदी सत्ता में हैं और सालों से बिहार में नीतीश कुमार सीएम हैं, जबकि पिछले चुनाव में नीतीश कुमार महागठबंधन के साथ थे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने महागठबंधन के साथ चुनाव जीता था, लेकिन वह एनडीए के साथ चले गए. उन्होंने जनता को धोखा दिया है. सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा.
पीएम पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि जब वह सत्ता में आए थे तो दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था. साथ ही 15 लाख देने की बात कही थी. लेकिन नोटबंदी करके सबको लाइन में खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि यह समझ नहीं आता कि चुनाव से पहले कहते हैं कि रुपया देंगे और बाद में रुपया ले लेते हैं. पीएम मोदी ने किसी को नहीं छोड़ा है. मोदी जी ने कहा कि 22 दिन में करोना को भगा देंगे. बाद में कहते हैं थाली बजाओ, उससे काम नहीं हुआ तो मोबाइल का टॉर्च जलवा दिया. उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है.
अडानी-अंबानी का किया जिक्र
अपने परिचित अंदाज में राहुल गांधी ने कहा कि मैं किसी से नहीं डरता और किसानों के हक में आवाज उठाता रहूंगा. बता दें कि राहुल गांधी ने अपने भाषण में अडानी और अंबानी का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अभी तीन कृषि विधेयक पारित किया है और सरकार का मकसद है कि आपके अनाज पर अंबानी और अडानी का कब्जा हो जाए. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति गुजरात में है और एक व्यक्ति मुंबई में है. आप बताइए मुझे कि क्या किसान उन तक पहुंच सकते हैं. उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ में 2500 रू क्विंटल धान की कीमत है. जबकि बिहार में 1200 रु क्विंटल कीमत मिल रहा है. हम छत्तीसगढ़ में जो कीमत दे रहे हैं उसे बिहार में भी लागू करना चाहते हैं.