बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी: सड़क मरम्मती की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन - Demand for road repair in Patna

मसौढ़ी-पीतमास मार्ग से भदौरा जाने वाली सड़क की मरम्मती को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. मांग जल्द पूरी नहीं होने पर मुख्य सड़क पर प्रदर्शन की चेतावनी दी.

पटना
पटना

By

Published : Apr 29, 2021, 3:32 PM IST

पटना: जिले के मसौढ़ी-पीतमास मार्ग से भदौरा जाने वाली सड़क पिछले कई सालों से जर्जर और बदहाल है. लिहाजा आए दिन सड़क पर दुर्घटनाएं होती रहती है. जिससे राहगीर जख्मी हो जाते हैं. कई बार तो अनहोनी भी हो जाती है.

ये भी पढ़ेंः ईटीवी भारत के खबर का असर: कागजों पर बनवा दी पीसीसी सड़क, अब होगी कार्रवाई

स्थानीय लोगों ने सड़क मरम्मती की मांग को लेकर गुरुवार को जमकर हंगामा किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि काफी समय से सड़क जर्जर है. लेकिन कोई सुध लेने नहीं आता है.

उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर जनप्रतिनिधि से लेकर स्थानीय प्रशासन से कई बार गुहार लगाया गया है. लेकिन कोई भी सड़क मरम्मत कराने की दिशा में पहल नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द उनकी मांग नहीं मानी गई तो पथ निर्माण विभाग के कार्यालय एवं मुख्य सड़क पर प्रदर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details