पटना(पटनासिटी):कोरोना महामारी को लेकर निगम आयुक्त के आदेशानुसार नगर निगम की टीम द्वारा सभी क्षेत्रों में साफ-सफाई के साथ-साथ सैनिटाइजेशन किया जा रहा है, ताकि कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश लगाया जा सके. लेकिन दूसरे तरफ जन आबादी वाले इलाके में कूड़ा डंप किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः 24 घंटे में 3 लाख से ज्यादा मरीज हुए ठीक, 3.92 लाख संक्रमित
वहीं, निगम कर्मियों द्वारा पटनासिटी के कश्मीरी कोठी स्थित यतीमखाना के समीप कूड़ा डंपिंग किए जाने से आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन किया. बताया जाता है कि वार्ड संख्या 60 और 64 के पार्षदों की मिली भगत से यतीमखाना स्कूल के समीप कूड़ा डंपिंग किया जा रहा है. जिससे स्थानीय लोग व राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ग्राम सभा और मोहल्ला सभा के सदस्यों ने इसके खिलाफ प्रदर्शन कर यतीमखाना के पास से कूड़ा हटाने की मांग की. वहीं, प्रदर्शनकारियों का कहना था कि अगर कूड़ा डंपिंग जल्द से जल्द बंद नही किया गया तो आगे जन आंदोलन किया जाएगा.