पटना:कोरोनाके लगातार बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने गरीबों को अनाज वितरण करने को निर्देश दिया है. जिसको लेकर मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में गरीबों के बीच अनाज वितरण किया जा रहा है. इस बीच पुनपुन के कल्याण चक पंचायत में सड़ा हुआ गेहूं वितरण करने का मामला प्रकाश में आया है.
ये भी पढ़ेंः 24 घंटे में 3 लाख से ज्यादा मरीज हुए ठीक, 3.92 लाख संक्रमित
इसके विरोध में ग्रामिणों ने घंटों विरोध प्रदर्शन किया. लाभुकों का कहना है कि रविवार को जन वितरण प्रणाली की दुकान पर कार्ड धारियों के बीच सड़ा हुआ अनाज का वितरण किया. इसका विरोध करने पर डीलर धमकी देने लगा.
ग्रामीणों ने इसकी सूचना विधायक गोपाल रविदास को दी. जिसके बाद उन्होंने डीएम और बीडीओ को इस इस मामले से अवगत कराया. डीएम ने तत्काल गेहूं के वितरण पर रोक लगा दी और जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा दिया है.