बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: अवैध बालू डंपिंग के खिलाफ प्रशासन ने की कार्रवाई, 12 ट्रक और 2 लोडर जब्त - एएसपी संजय कुमार

डेहरी के कोयला डिपो, शखरा और बगीचा रेस्टोरेंट सहित कई इलाकों में एसडीएम सुनील कुमार और एएसपी संजय कुमार के नेतृत्व में बालू माफियाओं के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान 12 ट्रक और 2 लोडर को जब्त किए गए.

रोहतास
रोहतास

By

Published : May 10, 2021, 5:41 PM IST

रोहतास:एक तरफ कोरोनामहामारी से लोग परेशान हैं तो दूसरी तरफ बालू माफिया लॉकडाउन का फायदा उठा कर अवैध बालू डंप करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला रोहतास जिला के डेहरी का है, जहां जिला प्रशासन की सख्ती के बाद भी जिले में अवैध बालू डंपिंग का सिलसिला जारी है.

ये भी पढ़ेंः रोहतास में अवैध बालू डंपिंग जोन में प्रशासन की छापेमारी, जब्त किए लाखों रुपये के बालू

डेहरी के कोयला डिपो, शखरा और बगीचा रेस्टोरेंट सहित कई इलाकों में आज एसडीएम सुनील कुमार और एएसपी संजय कुमार के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान 12 ट्रक और 2 लोडर को जब्त किए गए. हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही चालक फरार हो गए थे.

एसडीएम सुनील कुमार ने बताया 'डेहरी के कई इलाके से अवैध बालू डंप कर बालू माफिया ट्रकों के माध्यम से दूसरे जगहों पर भेजते हैं, लगातार इसकी शिकायत मिल रही थी. छापेमारी में 12 ट्रक और 2 लोडर जब्त किया गया है. आगे भी अवैध बालू डंपिंग के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details