कैमूर(भभुआ): एक तरफ सरकार लॉकडाउन लगाकर कोरोना पर लगाम कसना चाह रही है. वहीं, दूसरी ओर लोग शादी-ब्याह में आर्केस्ट्रा बुलाने से परहेज नहीं कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः छपरा: लॉकडाउन के नियमों का खुला उल्लंघन, प्रशासन ने 4 दुकानों को किया सील
कैमूर(भभुआ): एक तरफ सरकार लॉकडाउन लगाकर कोरोना पर लगाम कसना चाह रही है. वहीं, दूसरी ओर लोग शादी-ब्याह में आर्केस्ट्रा बुलाने से परहेज नहीं कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः छपरा: लॉकडाउन के नियमों का खुला उल्लंघन, प्रशासन ने 4 दुकानों को किया सील
भभुआ पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एकता चौक पर एक पिकअप वैन को पकड़ा. जिसमें आर्केस्ट्रा पार्टी के 6 महिला और 10 पुरुष शामिल थे. जो बेलाव थाना क्षेत्र के चिलोई गांव में शादी में कार्यक्रम करने जा रहे थे.
आर्केस्ट्रा पार्टी यूपी के मिर्जापुर से आ रही थी. जिसे पुलिस ने वापस मिर्जापुर भेज दिया. बता दें कि जिला सहित पूरे प्रदेश में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन लगाया गया है, ताकि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके. लेकिन कुछ लोग सरकार के गाइडलाइन को मानने को तैयार नहीं हैं. जिनकी लापरवाही को कोरोना विस्फोट का कारण बन सकती है.