बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी सहित फरार अपराधी फिर गिरफ्तार - मझौलिया की खबर

पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी सहित फरार अपराधी को एक बार फिर गिरफ्तार कर लिया गया है. फिर उसकी निशानदेही पर रस्सा कटा हुआ हथकड़ी भी बरामद कर लिया गया. अपराधी पर मोबाइल और बाइक चोरी के मामले में दर्ज हैं.

बेतिया
बेतिया

By

Published : May 23, 2021, 11:16 PM IST

Updated : May 24, 2021, 12:28 PM IST

बेतियाः जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपुरगढ़वा पंचायत के बथना गांव से पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी सहित फरार अपराधी शेख जाकिर को पूर्वी चंपारण के रामगढ़वा से गिरफ्तारकर लिया हैं. गिरफ्तार अपराधी की पहचान मझौलिया के हरपुरगढ़वा पंचायत के वार्ड नंबर 3 बथना गांव निवासी के रूप में हुई हैं. मझौलिया पुलिस को कई आपराधिक मामले में इसकी तलाश थी.

ये भी पढ़ेंः बगहा: 80 बोतल अंग्रेजी शराब और केन बियर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

दरअसल, मझौलिया पुलिस ने शनिवार की रात मझौलिया के बथना से शेख जाकिर को गिरफ्तार किया था. पुलिस के पूछताछ में शेख जाकिर ने बताया कि उसके कुछ और साथी बथना गांव में ही छिपे हुए हैं. जिसके बाद पुलिस उसे बथना गांव की तरफ ले कर जा रही थी. तभी पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी के साथ फरार हो गया. जिसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही थी.

रविवार को पूर्वी चंपारण जिला के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के अधकपरिया से शेख जाकिर को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर रस्सा कटा हुआ हथकड़ी भी बथना के एक सरेह से बरामद कर लिया.

मझौलिया थानाध्यक्ष व प्रशिक्षु डीएसपी अमित कुमार ने बताया ‘मोबाइल व बाइक चोरी के कई मामले में शेख जाकिर नामजद है. इसकी निशानदेही पर पुलिस ने दो अन्य संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.’

Last Updated : May 24, 2021, 12:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details