बेतियाः जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपुरगढ़वा पंचायत के बथना गांव से पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी सहित फरार अपराधी शेख जाकिर को पूर्वी चंपारण के रामगढ़वा से गिरफ्तारकर लिया हैं. गिरफ्तार अपराधी की पहचान मझौलिया के हरपुरगढ़वा पंचायत के वार्ड नंबर 3 बथना गांव निवासी के रूप में हुई हैं. मझौलिया पुलिस को कई आपराधिक मामले में इसकी तलाश थी.
ये भी पढ़ेंः बगहा: 80 बोतल अंग्रेजी शराब और केन बियर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
दरअसल, मझौलिया पुलिस ने शनिवार की रात मझौलिया के बथना से शेख जाकिर को गिरफ्तार किया था. पुलिस के पूछताछ में शेख जाकिर ने बताया कि उसके कुछ और साथी बथना गांव में ही छिपे हुए हैं. जिसके बाद पुलिस उसे बथना गांव की तरफ ले कर जा रही थी. तभी पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी के साथ फरार हो गया. जिसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही थी.
रविवार को पूर्वी चंपारण जिला के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के अधकपरिया से शेख जाकिर को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर रस्सा कटा हुआ हथकड़ी भी बथना के एक सरेह से बरामद कर लिया.
मझौलिया थानाध्यक्ष व प्रशिक्षु डीएसपी अमित कुमार ने बताया ‘मोबाइल व बाइक चोरी के कई मामले में शेख जाकिर नामजद है. इसकी निशानदेही पर पुलिस ने दो अन्य संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.’