बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुईः बिजली की आंख मिचौली से चकाई के लोग परेशान, विभाग नहीं ले रहा सुध - chakai news

चकाई में बिजली की अनियमित आपूर्ति से लोग परेशान हैं. बिजली विभाग से शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. लोगों ने बताया कि बिजली नहीं रहने पर इस गर्मी में घरों में रहना मुश्किल हो जाता है और लॉकडाउन के कारण बाहर नहीं निकल पाते हैं.

जमुई
जमुई

By

Published : May 21, 2021, 5:09 PM IST

जमुई(चकाई):जिले के चकाई में बिजली की अनियमित आपूर्ति से लोग परेशान हैं. तीन दिन पहले हुई तेज बारिश के कारण लगातार 15 घंटे बिजली आपूर्तिबाधित रही. जिससे जन जीवन पूरी तरह प्रभावित रहा.

ये भी पढ़ेंः दरभंगा: नेशनल पॉवर ग्रिड में घुसा बाढ़ का पानी, उत्तर बिहार के कई जिलों की बिजली आपूर्ति बाधित

चकाई बाजार के बिजली उपभोगताओं ने बताया कि बिजली की अनियमित आपूर्ति से यहां के लोग काफी परेशान हैं. बिना कारण बिजली आपूर्ति ठप कर दी जाती है. जिससे गर्मी में घरों में रहना मुश्किल हो जाता है. लॉकडाउन के कारण बाहर जाना भी मुश्किल है.

लोगों ने बताया कि इस भीषण गर्मी नें बिजली नहीं रहने से सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्ग और छोटे बच्चों को हो रही है. उन्होंने बताया कि कई बिजली विभाग से इसकी शिकायत की गई है. लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं देता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details