पटना(बाढ़):लोकसभा के नए परिसीमन के पूर्व जब बाढ़ 'लोकसभा क्षेत्र' हुआ करता था तो इसी बाढ़ ने एक शख्स को लगातार 5 बार जिताकर देश में राजनीतिक पहचान दी. विपक्ष का आरोप है कि आज उसी व्यक्ति ने बाढ़ को हाशिए पर लाकर खड़ा कर दिया है. उस व्यक्ति का नाम है नीतीश कुमार, जिनके हाथ में आज पूरे बिहार की कमान है. आरोप है कि जबसे नीतीश कुमार को बाढ़ में हार का सामना करना पड़ा है, तब से वे पूर्वाग्रह से ग्रसित हो गए हैं.
थम गया बाढ़ का विकास
पिछले 2 वर्षों से तो बाढ़ नगर परिषद में ऐसे-ऐसे पदाधिकारियों की पद स्थापना हुई है कि बाढ़ का विकास ही थम गया है. बाढ़ शहर का आधा भूभाग नरक में तब्दील हो गया है. पहली बरसात में ही बाढ़ शहर के वार्ड नंबर-25 स्थित नया टोला दयाचक, लहरिया पोखर, वार्ड नंबर-8 स्थित बेली स्कूल के पीछे का भू-भाग, वार्ड नंबर-23 का काजीचक मोहल्ला जैसे शहर के कई मोहल्ले और गली आज की तारीख में जलजमाव से इस तरह ग्रसित हैं कि लोग अपने पड़ोसी के घर भी नहीं जा पा रहे हैं.