पटना(मसौढ़ी): राजधानी सहित पूरे प्रदेश में कोरोनाका मामला बढ़ता ही जा रहा है. लगातार मरीजों की संख्या बढ़ने से अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे हैं. जिससे संक्रमितों की जान भी जा रही है.
ये भी पढ़ेंःकोरोना काल में भी डॉक्टर नहीं जा रहे अस्पताल, मरीज बेहाल
मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल में अब 80 फीसदी से कम ऑक्सीजन लेवल वाले मरीजों को भर्ती नहीं लिया जा रहा है. उन्हें सीधे पटना का रुखने को कहा जा रहा है. जिससे स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आंदोलन की चेतावनी दे दी है.
अस्पताल प्रशासन का कहना है कि यहां 25 बेड वाले आइलोसेशन वार्ड में मात्र 14 ऑक्सीजन सिलेंडर हैं और फिलहाल 16 मरीजों भर्ती हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है. वहीं, टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में 75 बेड का आइसोलेशन सेंटर में मात्र 6 ऑक्सीजन सिलेंडर हैं. ऐसे में और मरीजों को भर्ती लेकर इलाज कर पाना संभव नहीं है. इसलिए एनएमसीएच रेफर किया जा रहा है.