पटना:कोरोना महामारीसे उत्पन्न स्थिति को देखते हुए राज्य में होने वाले पंचायत चुनाव की तारीख टल सकती है. राज्य निर्वाचन आयोग ने पूर्व में ही 15 दिनों तक के लिए चुनाव की तैयारी पर रोक लगा रखी है. लेकिन जिस तरह से राज्य में हालात बद से बदतर हो रहे हैं, इसके बाद 6 महीने के लिए पंचायत चुनाव टल सकता है. आयोग से मिली जानकारी के अनुसार इस मुद्दे पर राज्य निर्वाचन आयोग और पंचायती राज विभाग तैयारी कर रहा है.
ये भी पढ़ेंः बिहार में लगेगा लॉकडाउन? सीएम नीतीश अधिकारियों के साथ कर रहे उच्चस्तरीय बैठक
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में पंचायती राज विभाग द्वारा अधिनियम लाया जाएगा. पंचायती राज विभाग द्वारा कानून में बदलाव कर तय समय सीमा में चुनाव नहीं होने की स्थिति में अवधि विस्तार का नियम जोड़ा जाएगा.
अवधि विस्तार के लिए राज्य निर्वाचन आयोग को अधिकृत किया जा रहा है. गौरतलब है कि राज्य में पंचायत चुनाव 15 जून तक संपन्न कराने की तिथि तय है. लेकिन पहले ईवीएम के कारण पंचायत चुनाव की घोषणा नहीं हो सकी. वहीं, अब राज्य में कोरोना महामारी से उत्पन्न हालात के कारण पंचायत चुनाव समय पर होना असंभव हो गया है.
क्योंकि पंचायत चुनाव के लिए भी राज्य का वही तंत्र काम करेगा, जो अभी इस महामारी से निपटने में जुटा है. तमाम परेशानियों को देखते हुए यह निर्णय लिया जा रहा है कि पंचायत चुनाव अगले 6 माह तक के लिए टाल दिया जाए.
अगर चुनाव 6 माह के लिए टलता है तो अब नवंबर के बाद ही राज्य में पंचायत चुनाव होंगे. राज्य निर्वाचन आयोग और बिहार सरकार का यह भी मानना है कि जून के बाद अगर स्थितियां बेहतर होती भी हैं, तो बरसात के कारण राज्य के कई जिले बाढ़ ग्रसित हो जाते हैं. जिसके कारण सुदूर और ग्रामीण इलाकों में चुनाव कराने में कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. इन्हीं तमाम समस्याओं को देखते हुए सरकार ने तय किया है कि फिलहाल चुनाव को छह माह के लिए टाल दिया जाए.