पटना: एक तरफ कोरोना महामारी और लॉकडाउन से लोग जूझ रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ अपराधी अपने अवैध कारोबार को अंजाम देने में लगे हैं. मामला पटना के सटे पालीगंज अनुमंडल थाना मुख्यालय क्षेत्र का है. जहां बाइक सवार तीन गांजा तस्कर को पालीगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बाइक पर तीन लोग रानीतलाब की तरफ से महाबलीपुर की ओर जा रहे हैं. उसी बाइक पर भारी मात्रा में गांजा लदा हुआ है.
पटना: पुलिस ने 22 किलो गांजा के तीन तस्कर को किया गिरफ्तार - patna police
पालीगंज पुलिस ने तीन गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. तीनों के पास से 22 किलो गांजा बरामद हुआ है. वहीं, थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मुझे गुप्त सूचना मिली कि बाइक पर सवार तीन लोग गंजा को लेकर महाबलीपुर की तरफ जा रहे थे.
सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने एक टीम बनाकर एसआई अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में अंकुरी पेट्रोल पंप के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इसी बीच तीनों बाइक सवार पुलिस को देखकर भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने उनका पीछा कर बाइक पर लदा 22 किलोग्राम गंजा के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने तीनों गांजा तस्कर से पूछताछ करने के बाद पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में कोरोना की मेडिकल जांच कराया. इसके बाद तीनों तस्कर को पुलिस ने दानापुर न्यायालय भेज दिया है.
थानाध्यक्ष ने दी जानकारी
थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मुझे गुप्त सूचना मिली कि बाइक पर सवार तीन लोग गंजा को लेकर महाबलीपुर की तरफ जा रहे हैं. इसके बाद वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जहां इन तीनों की गिरफ्तारी हुई. उन्होंने बताया कि तीनों तस्करों के पास से 22 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है. थानाध्यक्ष ने आगे कहा कि गिरफ्तार अभियुक्त पहले से तस्करी करते आ रहे हैं.